Ravi Kishan ने करवाया पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का झगड़ा खत्म, कहा- 'मेरी बात का सम्मान किया

Ravi Kishan ने करवाया पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का झगड़ा खत्म, कहा- 'मेरी बात का सम्मान किया

Ravi Kishan ने करवाया पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का झगड़ा खत्म, कहा- 'मेरी बात का सम्मान किया

हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने कुछ ऐसा कि सभी लोग दंग रह गए। दरअसल, बीते दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस दौरान पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक साथ नजर आए। इस समारोह में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद खत्म कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की दोस्ती भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन ने करवाई है। रवि किशन ने इस बारे में मीडिया से भी बातचीत की है, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर खुलासे किए हैं।


रवि किशन ने कही ये बात

दरअसल, रवि किशन ने एक निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बारे में बात की है। रवि ने कहा, 'दोनों मेरे छोटे भाई है तो ऐसा लगा कि इन दोनों के बीच में चल रहा था मन-मुटाव। तमाशा न बने भोजपुरी सिनेमा का इसलिए मैंने दोनों की दोस्ती फिर से करवाई। इस भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए हम लोगों ने काफी मेहनत की है। पवन सिंह और खेसारी लाल दोनों मेरा सम्मान करते हैं, इसलिए मैंने इन दोनों से बातचीत की और सारा मामला सुलझा दिया।' इतना ही नहीं रवि किशन ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें कहा कि मुट्ठी साथ में रहती है तो लोग तोड़ नहीं पाएंगे। अलग रहोगे तो उंगली तोड़ सकते हैं।'


भोजपुरी के इन सितारों को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

बताते चलें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस समारोह में पवन सिंह ने बाजी मार ली थी। सबसे पहले उन्हें रील आइकन अवॉर्ड की कैटेगरी में 'मेरा भारत महान' के लिए अवॉर्ड मिला । इसके बाद सिंगर ऑफ द ईयर की कैटगरी में भोजपुरी के किंग पवन सिंह को 'हमरो उमर लग जाए' के लिए सम्मानित किया गया। वहीं खेसारी लाल यादव को एंटरटेनर ऑफ द ईयर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया