RCP Singh ने श्रवण कुमार के द्वारा दिए बयान पर किया पलटवार

RCP Singh ने श्रवण कुमार के द्वारा दिए बयान पर किया पलटवार
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे भाजपा अभी से ही प्रखंड, गांव स्तर पर तैयारी में जुट गयी है। ताजा मामला नालन्दा जिले के अस्थावां प्रखंड के मुस्तफापुर गांव से आ रही है। जहाँ आज भाजपा कार्यसमिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है। वही इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, विधायक डॉ सुनील कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा आरसीपी सिंह को चुनाव जीतने पर राजनीति से सन्यास लेने व तीन लाख वोट से हरा देने की बात पर उन्होंने कहा की कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह हमेशा राजनीतिक में बने रहे। रही बात चुनाव में हराने की तो वह पहले अपने क्षेत्र में जाकर देख ले, कि उनकी क्या हालात होने वाली है। फिलहाल अभी चुनाव में एक साल का समय बचा हुआ है। वही प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने। वही विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि आज की बैठक भाजपा को बढ़ाने की है। और खास करके भाजपा महाअभियान चलाने जा रही हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को बीजेपी से जोड़ने का काम किया जाएगा।