RCP Singh ने सीएम Nitish पर साधा निशाना कहा जदयू में अब कुछ नहीं बचा
RCP Singh ने सीएम Nitish पर साधा निशाना कहा जदयू में अब कुछ नहीं बचा
भाजपा में शामिल होने के बाद आज पटना पहुंचने पर आरसीपी सिंह अलग तेवर में नजर आए, इस दौरान उन्होंने जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि बिहार में अब कुछ बचा ही नहीं, वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह सब दौर अब खत्म हो चुका है, बिहार में नीतीश कुमार बच्चे हैं ना उनकी पार्टी जदयू बची है, जदयू में कुछ भी नहीं है, इस तरह उन्होंने तीखे तेवर अपनाते हुए अपनी पुरानी पार्टी पर जोरदार हमला बोला, आरसीपी सिंह पूरी तरह भगवा में नजर आए पहनावा से लेकर पगरी तक भगवा रंग, वहीं जब पटना पहुंचे तो आरसीपी सिंह के समर्थक काफी उत्साहित दिखे भारी संख्या में पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ देखी गई, जहां बैंड बाजा और जोरदार नारेबाजी के साथ आरसीपी सिंह का उनके समर्थकों के द्वारा स्वागत किया गया.