RJD द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से किये जाने पर भाजपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
RJD द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से किये जाने पर भाजपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत नए संसद भवन का उद्घाटन किया। तो वही विपक्षी राजनीतिक दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया है । इन पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं ने संसद भवन उद्घाटन कार्यक्रम के विरोध में कई तरह के ट्वीट भी किए है। वहीं, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सारी हदे हदें लांघ दी। उन्होंने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो तस्वीर संसद भवन की लगाई गई है, उसके पहले ताबूत की तस्वीर लगाकर यह पूछा गया है कि 'ये क्या है? कांग्रेस के साथ जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। राष्ट्रीय जनता दल के इस ट्वीट को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां मोदी विरोध में अब लोकतंत्र के मंदिर के अपमान के साथ देश का भी विरोध करने लगी है। वही शाहनवाज हुसैन ने राजनीति का हवाला देते हुए राजद पर पलटवार किया है