Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर आज कितने बजे आएगा फैसला? वर्ल्ड रेसलिंग में बदला जा सकता है नियम
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर आज कितने बजे आएगा फैसला? वर्ल्ड रेसलिंग में बदला जा सकता है नियम
रिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल मामले पर आज यानि मंगलवार को फैसला आने वाला है, जिसका ना केवल विनेश बल्कि पूरा भारत देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. विनेश और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग केस कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में आमने-सामने हैं. यदि फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा, जो भारत का 7वां मेडल हो सकता हैआज भारत के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि तय होगा कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जाएगा या नहीं? ये फैसला मंगलवार रात 9.30 बजे आ सकता है. मगर उससे पहले एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो रेसलर्स के लिए सकारात्मकता लेकर आ रही है. असल में, जिस नियम की वजह से विनेश का विवाद शुरू हुआ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग उसमें बदलाव के बारे में सोच रही है.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में पहलवानों के वजन के नियम में कुछ बदलाव कर सकता है,इसके बदलाव पर वर्ल्ड रेसलिंग संस्था विचार कर रही है. हालांकि इस नियम में क्या बदलाव हो सकते हैं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि यदि फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो UWW अपने नियमों में संसोधन कर सकती है, जिसका फायदा आगे रेसलर्स को भी होगा.पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 50 किलो भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. लेकिन, झटका तब लगा जब फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया. हालांकि, विनेश ने हार नहीं मानी और अपने सिल्वर मेडल के लिए अपील दर्ज की. अब देखने वाली बात होगी कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग क्या फैसला लेती है?