फतुहा के प्रखंड प्रमुख चुनाव में विधायक की पुत्री राधा कुमारी हारी
फतुहा के प्रखंड प्रमुख के लिए शुक्रवार को पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में हुए चुनाव में स्थानीय विधायक डा. रामानंद यादव की पुत्री राधा कुमारी हार गई. इस चुनाव में प्रखंड प्रमुख पद के लिए दो दावेदार ने नामांकन किया श्रुतिश्री एवं राधा कुमारी ने. चुनाव परिणाम के बाद राधा कुमारी को आठ मत मिले, जबकि श्रुतिश्री को नौ मत मिलें.
श्रुतिश्री विकासशील इंसान पार्टी से जुड़ी हुईं हैं. उनके इस जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह जीत एक सुयोग्य उम्मीदवार के साथ महिला सशक्तिकरण की भी जीत है. देव ज्योति ने बताया कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ देश के विकास में योगदान दे सकें, इसके लिए हमारी पार्टी बड़ी संख्या में महिलाओं को राजनीति में ला रही है.