पप्पू यादव ने कहा मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान दिखावा
पटना: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान को दिखावा बताते हुए कहा है. 16 सालों में सरकार स्वयं को ही नहीं सुधार कर पाई है. आज पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सिर्फ छोटे पदाधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि आज तक सचिव स्तर के किसी बड़े अधिकारी या मंत्री के घर ईडी का छापा क्यों नहीं पड़ा. पप्पू यादव ने कहा कि आज truk से लेकर गाड़ी ओनर तक सब डरे हुए हैं,और सरकार अपनी राजनीति में लगी है.