अंशुल होम्स खेल दिवस के अवसर पर करेगा पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ियो का सम्मान
अंशुल होम्स खेल दिवस के अवसर पर करेगा पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ियो का सम्मान
खेल दिवस की पूर्व संध्या पर यानि 28 अगस्त को पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ियो का सम्मान अंशुल होम्स के द्वारा किया जायेगा। इसकी जानकारी आयोजन के अध्यक्ष पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह और अंशुल होम्स के निदेशक राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से दी, उन्होंने बताया की पटना ज़िला से रणजी तक का सफ़र करने वाले खिलाड़ियों के नामो का चयन कर जल्द घोषित की जाएगी। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण कराने के लिए सीनियर क्रिकेटर रूपक कुमार को पूरे कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। संयोजक रूपक ने बताया की खेल दिवस पर नए खिलाड़ियों का सभी सम्मान करते है, लेकिन उन खिलाड़ियों को याद नहीं करते जो खेल की दुनिया में बिहार का नाम रोशन किया है। हालांकि इस समारोह में इस वर्ष हुए सीनियर और जूनियर डिवीज़न लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक -एक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।