आरक्षण के मुद्दे को लेकर मंगल पांडेय ने तेजश्वी यादव पर किया सियासी वा/र
आरक्षण के मुद्दे को लेकर मंगल पांडेय ने तेजश्वी यादव पर किया सियासी वा/र
बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की जब भी बरसात के बाद मौसम जाने लगता है, और जहाँ जलजमाव होता है, तो कुछ मौसम जनित बीमारिया फैलती है, जिनके बचाओ को लेकर राज्य सरकार स्वास्थ विभाग नगर विकास विभाग मिलकर छिरकाव की व्यवस्ता की जाती है, वही आगे उन्होंने कहा की जहाँ तक मरीज़ के प्राथमिक उपचार की बात है तो, अस्पतालों में बेहतर इलाज़ की व्यस्था दी गयी है प्लाज्मा से लेकर सभी तरह के इलाज़ से जुड़े मरीज़ो के लिए चाहे डेंगू से जुड़े मरीज़ो के लिए भी बेड अस्पतालों में सुरक्षित राखी गयी है.
वही आगे उन्होंने तेजश्वी यादव पर तंज कस्ते हुए कह की राजद में सिर्फ परिवारवाद है और उनके परिवार में सिर्फ आरक्षण की बात की जाती है, लेकिन हम भाजपा के लोग बाबा साहेब द्वारा संविधान में बनाये गए आरक्षण का जो प्रावधान है हम उसको बनाये रखना चाहते है.