गया में तेज बारिश और आंधी के कारण गिरा विशाल पीपल का वृक्ष, बाल बाल बच्चे लोग
गया में तेज बारिश और आंधी के कारण गिरा विशाल पीपल का वृक्ष, बाल बाल बच्चे लोग
गया में लगातार हो रही तेज बारिश और आंधी के कारण एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया, गनीमत रही किया पेड़ सुबह में गिरी है,दिन में गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, दरअसल मामला गया जिले के गेवाल बिगहा बथान के पास की है, पीपल के वृक्ष गिरने से सड़क किनारे आधा दर्जन बिजली के पोल भी गिर गए, जो बिजली का पोल गिरे हैं वह काफी पुराना था, और जर्जर था, इस जर्जर पोल के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी,
इसके लिए स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधि ने कई बार बिजली विभाग को भी लिखित आवेदन देकर जानकारी दिया गया था, लेकिन बिजली के पोल को नहीं हटाया गया, वही आज विशाल पेड़ गिरने से कई बिजली के पोल भी टूट कर गिर गए, वही सुबह से बिजली आपूर्ति भी बाधित है,
वही स्थानीय जनप्रतिनिधि ओम यादव ने बताया कि यहां पर कई गलियों व सड़को के पास कई लकड़ी के पोल के सहारे बिजली बाय पास किया गया है,वही कई बिजली के पोल जमीन से जंग खा गया है जो कभी भी गिर सकता था, जो आज अहले सुबह पीपल के पेड़ गिरने से गिर गई, उन्होंने कहा की इसकी जानकारी बिजली विभाग को भी दी गई है।