चिराग पासवान ने आरजेडी से उम्मीदवार बने मिशा भारती फैयाज अहमद को शुभकामनाये दी
जेडीयू के तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार कौन है इसपर अभी तक संशय बरकरार है। जेडीयू के नेता इस पर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, इस बीच, लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने आरसीपी सिंह के समर्थन में उतर गए हैं, दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जेडीयू के लिए आरसीपी सिंह बहुत काम किए हैं इसलिए पार्टी को उन्हें उम्मीदवार बनाना चाहिए हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि यह जेडीयू का इंटर्नल मामला है। जेडीयू के नेता ही फैसला ले सकते है। वहीं आरजेडी से उम्मीदवार बने मिशा भारती फैयाज अहमद को चिराग पासवान ने शुभकामना दी है। जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को होने वाले सर्वदलीय बैठक पर चिराग पासवान ने कहा विपक्ष भी इस जनगणना के पक्ष में शुरू से ही है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के पास समर्थन है समय गंवाने से कोई फायदा नहीं उन्हें जातीय जनगणना का काम शुरु करवा देनी चाहिए।