हेलीपैड से बद्रीनाथ धाम मंदिर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार ,पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा ...
हेलीपैड से बद्रीनाथ धाम मंदिर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार ,पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. वो केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. यहां वो बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसके बाद वो विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. केदारनाथ धाम के पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम जाएंगे. यहां भी वो तमाम परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ में करीब एक घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे। इसके लिए पुरोहितों ने खास इंतजाम किए हैं। आम भक्तों के लिए बदरी विशाल के दर्शन बंद कर दिए गए। केदारनाथ मंदिर में पूजा एवं श्रमजीवियो से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। दोपहर 12 बजे के बाद पीएम बद्रीनाथ धाम की विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद वह साढ़े 12 बजे बद्रीनाथ में भी वो रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। ऐसे में पूरा बद्रीनाथ धाम सज-संवर कर तैयार है। इससे पहले साल 2019 में पीएम बाबा बद्रीनाथ के दर्शन करने आए थे।
तब भी उन्होंने पूरे विधि-विधान से बद्री विशाल की पूजा की थी। बद्रीनाथ धाम में देशभर के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है। आज इनकी खुशी और जोश की वजह दोहरी है क्योंकि एक तो भगवान के दर्शन हो गए और दूसरा इसी बहाने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात हो जाएगी।पीएम मंदिर में पूजा करेंगे। वे चीन की सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव माणा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करेंगे। वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उर्वशी गुप्ता