बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के ठिकाने पर "स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के ठिकाने पर "स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी
बिहार मे एक और अफसर के ठिकाने से करोडो की सम्पति मिली है, खबर है की "स्पेशल विजिलेंस यूनिट के निशाने पर आये बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती जेवर के शौकीन माने जाते है । वही पटना में उनके आवास की तलाशी और बैंक लॉकर से करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सोने के जेवरात मिले है। कुछ जेवर रत्न जडित भी हैं। वही सोने के दो बिस्कुट और एक लाख रुपये नगद भी मिले हैं। बता दे की शैलेंद्र का आवास बेली- रोड सगुना मोर पर आरपीएस मोड़ के पास जेन एक्स-नम्रता अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में है। ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेंद्र के ठिकाने पर शुक्रवार सुबह से एसवीयू की छापेमारी चल रही। उनका आवास काफी सुसज्जित है जिसकी साज-सज्जा देख कर लग रहा है कि इस पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं।" शैलेंद्र के खिलाफ मिली शिकायत की जांच में प्रथमदृषटया इनकी संपत्ति का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ , 20 लाख, 19,837 है। लेकिन तलाशी में जेवर समेत अन्य चीजों की बरामदगी से लग रहा है कि इनकी संपत्ति की अनुमान से कई गुणा अधिक होगी। छापेमारी की फाइनल रिपोर्ट से पता लगेगा कि शैलेंद्र ने कितना कालाधन जमा कर रखा है।
REPORT BY AMIT KUMAR