ठुमकेश्वरी की रिलीज में वरुण धवन और कृति सैनन ने जरूर लोगों को एंटरटेन किया, लेकिन सोशल मीडिया में श्रद्धा कपूर ने महफिल लूट ली...
ठुमकेश्वरी की रिलीज में वरुण धवन और कृति सैनन ने जरूर लोगों को एंटरटेन किया,
लेकिन सोशल मीडिया में श्रद्धा कपूर ने महफिल लूट ली...
फिल्म भेड़िया का पहला गाना ठुमकेश्वरी लॉन्च किया, मुंबई के एक सिनेमाघर में लाइव परफॉरमेंस करते हुए वरुण धवन और कृति सैनन का पहला गाना , लोगों को खूब एंटरटेन किया मगर सोशल मीडिया में श्रद्धा कपूर ने महफिल लूट ली. गाने के दूसरे हिस्से में श्रद्धा कपूर एक सरप्राइज पैकेज की तरह आती हैं और वरुण के साथ डांस करते हुए गायब हो जाती हैं. तब इशारों में कृति वरुण से पूछती हैं कि क्या बात है और वरुण कुछ बता नहीं पाते. असल में इस पूरे सीक्वेंस में लोगों का ध्यान भेड़िया से हट कर 2018 में फिल्म स्त्री पर चला जाता है. भेड़िया के गाने में श्रद्धा के सरप्राइज के बाद अब लोगों की चर्चा के केंद्र में स्त्री आ गई है
ठुमकेश्वरी फिल्म का सबसे बड़ा और सबसे अहम गाना है. सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. सूत्रों के अनुसार मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि गाना चलेगा और दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आएगा. निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन के साथ अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिकाओं में हैं.
निर्माता दिनेश विजन का कहना है कि वह धीरे-धीरे वह एक हॉरर कॉमेडी युनिवर्स बना रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्मों के किरदार अन्य कहानियों में भी पर्दे पर नजर आएंगे. इधर बीते कुछ समय से सोशल मीडिया मे चर्चा है कि स्त्री के एक सीन में भेड़िया दिखाया गया था. ऐसे में अब ठुमकेश्वरी में श्रद्धा कपूर के नजर आने के बाद लोगों को इंतजार रहेगा कि भेड़िया की कहानी में श्रद्धा कपूर की क्या भूमिका होगी. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हो रही है.
स्त्री में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में थे. अटकलें लगने लगी हैं कि क्या भेड़िया के किसी सीन में ये तीनों किरदार कहीं वरुण धवन के संग नजर आ सकते हैं. ठुमकेश्वरी रिलीज होने के बाद फिल्म ट्रेड को अनुमान है
उर्वशी गुप्ता