'द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सीएम उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
'द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सीएम उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
महाराष्ट में चल रहे सियासी घमाशान पर द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सीएम आवास खाली करने के बाद उद्धव सरकार पर तंज कसा है, विवेक अग्निहोत्री ने उद्धव ठाकरे का सीएम आवास को खाली करते हुए वीडियो रिट्वीट कर लिखा, ‘सब ताज उछाले जाएंगे, सब तख्त बिछाए जाएंगे, हम देखेंगे।’ इससे पहले भी विवेक ने एक ट्वीट कर लिखा था, 'अपने पिता के बनाए सिद्धांतों को कुचल के कोई भी बेटा सफल नहीं होता।'
बता दे की विवेक अग्निहोत्री को अपनी इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘विवेक जी अब महाराष्ट्र फाइल्स भी बनाओ’, तो दूसरे ने लिखा, ‘यह वही इंसान है जिसको एक नारी ने कहा था उद्धव तूने मेरा घर तोड़ा है, एक दिन तेरा घमंड भी टूटेगा।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘और गिराओ किसी औरत का मकान, सब हिसाब किताब यही होना है।’ इसके अलावा एक ने लिखा कि विवेक की पोल खुल चुकी है, द कश्मीर फाइल्स बनाकर करोड़ों रुपये कमाकर विदेश घूमने गए लेकिन कश्मीरी लोगों से नहीं मिले
विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल रिलीज हुए उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार की कहानी को दिखाया गया था। वहीं, अब विवेक अग्निहोत्री 'दिल्ली फाइल्स' बनाने की भी घोषणा कर चुके हैं। इस फिल्म में भी अनुपम खेर दिखाई देंगे।