नवादा में 77वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री समीर सेठ ने किया झंडोत्तोलन
नवादा में 77वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री समीर सेठ ने किया झंडोत्तोलन
नवादा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है,। इस दिन, नागरिक स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों को याद करते हैं, और उनका सम्मान करते हैं। 15 अगस्त, 1947 को भारत एक स्वतंत्र भूमि बन गया और 200 साल पुराने ब्रिटिश शासन के शासन से मुक्ति मिल गई।
आज 77वा स्वतंत्रता दिवस हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में मनाया जा रहा है, नवादा जिला प्रभारी मंत्री समीर सेठ ने झंडोत्तोलन किया और सलामी ली इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर परेड की सलामी दी गई, झंडोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तरह-तरह की झांकियां निकाली गई। जिला प्रभारी मंत्री अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य विभाग युवाओं के लिए रोजगार भत्ता प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.