सॉफ़्ट्बॉल सीनीयर नेशनल (पुरूष) प्रतियोगिता
सॉफ़्ट्बॉल सीनीयर नेशनल (पुरूष) प्रतियोगिता जो अनन्तपुर, आंध्रप्रदेश में आज से खेली जा रही है उसमें आज बिहार ने तामिलनाडु को 14-3 से हराकर अपने विजय क्रम की सुरुवात की । इस बात की जानकारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार को मैनेजर राजेश कुमार चिंटू ने दुरभाष पे दी ।सुशांत शेखर, मोनु कुमार,ने 3-3 रन तथा नूर मोहमद अंसरी, पृथ्वी राज,मनीष कुमार ने 2 रन बनाए । बिहार टीम के जीत पे संघ के संरक्षक अजय नारायण शर्मा,अध्यक्ष गौतम कनोडिया, सचिव प्राची शर्मा,कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू,उपाध्यक्ष प्रणव पांडेय,संजय कुमार एवं पूर्व सचिव मधु शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त की ।