पटना में बढ़ते क्राइम को लेकर पटना एसएसपी ने बुलाई मीटिंग
पटना में बढ़ते क्राइम को लेकर पटना एसएसपी ने बुलाई मीटिंग
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार की देर रात तक पटना में बढ़ते क्राइम को लेकर मीटिंग हुई। इसमें सभी थानाध्यक्ष, डीएसपी,सिटी एसपी शामिल रहे।कुखतात अपराधियो की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने के आरोप में कई थानाध्यक्षो से शो कॉज किया गया है। PTC उतीर्ण कॉन्स्टेबल द्वारा पहली बार किये गये अपराधिक मामले के अनुसंधान की भी समीक्षा की गई। एसएसपी ने कहा कि शिथिलता बरतनेवाले थानेदारों को पद से चलता किया जाएगा।