प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब को देंगे 42,750 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे और पीजीआइ के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे. यंहा पीएम मोदी रैली को भी संबोधित करेंगे. बारिश के बीच रैली स्थल पर भाजपा नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. वहीं, पीएम बठिंडा पहुंच गए हैं. यहां से वह बारिश के कारण सड़क मार्ग के फिरोजपुर के लिए रवाना हो गए हैं.