पूर्णिया में खेला गया अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच स्थानीय ग्रीन वैली ग्राउंड गुलाब बाग पूर्णिया में मधेपुरा बनाम कटिहार के बीच खेला गया जिसमें कटिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहली पारी में मधेपुरा पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 50 ओवरों में 36.3 ओवरों में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। मधेपुरा के तरफ से अश्मित राज ने 21 रन, सागर कुमार एवं रोशन आनंद ने 16-16 रनों का योगदान दिया । वही कटिहार के तरफ से गेंदबाज पीटर मर्दी ने 9 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट, मयंक पमनानी ने 5 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट एवं खालिद आलम ने 9 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए । जीत के लिए 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार की टीम 16 ओवर में ही मात्र 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं मधेपुरा के तरफ से हर्ष प्रकाश ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किए |