पैरिस ओलंपिक के ट्रेप शूटिंग में चयन होने पर भावुक हुई श्रेयसी सिंह
पैरिस ओलंपिक के ट्रेप शूटिंग में चयन होने पर भावुक हुई श्रेयसी सिंह
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह अब पेरिस ओलंपिक में खेलती हुई नजर आएंगी। आपको बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक के ट्रैप शूटिंग में श्रेयसी सिंह का चयन हुआ है और 2024 के ओलंपिक में अब वह खेलती हुई नजर आएंगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरे लिए काफी भावुक क्षण है क्योंकि मेरे पिता का सपना था कि मैं ओलंपिक खेलूं, हालांकि 2010 में उनका देहांत हो गया ,
लेकिन जिस तरह से मेरे परिवार मेरे जमुई क्षेत्र की जनता ने मेरा साथ दिया है वह मेरे लिए महत्वपूर्ण है। आगे उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी प्रतिस्पर्धा हुए हैं उसमें मैं मेडल लाई हूँ और आशा है कि इस बार ओलंपिक में भी मेडल लाने की आस होगी। वही बिहार के लिए यह गौरवशाली पल है क्योंकि पहली बार ओलंपिक में किसी पुरुष या महिला खिलाड़ी का चयन हुआ है