प्रशांत किशोर का बयान कहा JDU के नेताओं के अंदर अहंकार भर गया, नीतीश कुमार की अंतिम पारी चल रही
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि रूलिंग पार्टी JDU के अध्यक्ष ने कुछ महीने पहले ये बयान दिया था कि बिहार के जितने पत्रकार जो सरकार के खिलाफ लिख रहे हैं, ये शराब माफिया से जुड़े लोग हैं। पत्रकार जो लिख रहे हैं, ये शराबबंदी के खिलाफ है। क्या बिहार के पत्रकार ऐसे हैं?
प्रशांत किशोर का बयान कहा JDU के नेताओं के अंदर अहंकार भर गया, नीतीश कुमार की अंतिम पारी चल रही
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि रूलिंग पार्टी JDU के अध्यक्ष ने कुछ महीने पहले ये बयान दिया था कि बिहार के जितने पत्रकार जो सरकार के खिलाफ लिख रहे हैं, ये शराब माफिया से जुड़े लोग हैं। पत्रकार जो लिख रहे हैं, ये शराबबंदी के खिलाफ है। क्या बिहार के पत्रकार ऐसे हैं? JDU के अध्यक्ष ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि उनके अंदर अहंकार आ गया है।
JDU के नेताओं के अंदर इतना अहंकार आता कहां से है। लोकतंत्र में इतना अहंकार इन नेताओं के अंदर तब आता है, जब उन्हें ये एहसास हो जाए कि हमारी कुर्सी जा नहीं सकती। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि पत्रकारों की हालत बिहार में वो है कि आप सबका दुख लिख सकते हैं, अपना दुख छोड़कर। आज पत्रकारों की जो दुर्दशा है बिहार में वो बहुत खराब है। हम यहां एक साल से बिहार में घूम रहे हैं, और पत्रकारों से मिल रहे हैं। नीतीश कुमार को अहंकार हो गया है कि हमारी कुर्सी जा नहीं सकती।