यूक्रेन में फंसे अट्ठारह सौ भारतीयों को आज एअरलिफ्ट करके भारत लाने की तैयारी।इनमें.....

यूक्रेन में फंसे अट्ठारह सौ भारतीयों को आज एअरलिफ्ट करके भारत लाने की तैयारी।इनमें.....

यूक्रेन में चल रहे भीषण युद्ध के बीच बांटे भारतीयों को निकालने का काम लगातार जारी है आज बुखारेस्ट से अट्ठारह सौ भारतीयों को एअरलिफ्ट करके इंडिया लाया जाएगा नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय वायु सेना एयर इंडिया और इंडिगो रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 8 उड़ानें संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि कल करीब 13 सौ नागरिकों को बुखारेस्ट से रवाना किया गया इन नागरिकों को पहुंचाने के लिए है उड़ाने बुखारेस्ट से रवाना हुई इंडिया ने बताया कि अब मैं बॉर्डर पॉइंट सिँरेट जा रहा हूं जहां 1000 छात्र हैं। गौरतलब है कि बुखारेस्ट रोमानिया का एक शहर है जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए पहुंचे हुए हैं।रोमानिया के बुखारेस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘सिरेट के नजदीक सुसेवा एयपोर्ट है. आज इंडिगो की 2 उड़ानें सुसेवा आ रही हैं और करीब 450 छात्रों को वापस भारत ले जाएंगी. कल 4 उड़ानें सुसेवा आएंगी और 900-1000 छात्रों को ले जाएंगी. वहीं, भारतीय वायुसेना का कहना है कि ऑपरेशन गंगा के तहत पहले चार IAF C-17 विमानों ने रोमानिया, हंगरी और पोलैंड में हवाई क्षेत्रों का उपयोग करके 798 भारतीय नागरिकों को निकाला है. इन विमानों ने 9.7 टन राहत सामग्री की भी आपूर्ति की है. तीन और वायुसेना के विमान C-17 ने आज रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के लिए उड़ान भरी है.
विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना, भारतीय विमानन कंपनियों की कुल 19 उड़ानें 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाएंगी. सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायु सेना, ‘एयर इंडिया’ तथा ‘इंडिगो’ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से आठ उड़ानें संचालित करेंगे. निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और अन्य नागरिकों को लाने के लिए केंद्र सरकार की जान से लगी हुई है 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में गए हैं और वहां से भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं भारतीय वायु सेना भी अब इस काम में लग गई है वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बड़ी संख्या में भारतीयों को भारत लाने के काम में जुटा हुआ है।