विपक्षी बैठक में भाग लेने आए नेताओं पर सामाजिक कार्यकर्ता ने ट्रैफिक नियम तोड़ने का लगाया आरोप
विपक्षी बैठक में भाग लेने आए नेताओं पर सामाजिक कार्यकर्ता ने ट्रैफिक नियम तोड़ने का लगाया आरोप
विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने आए नेताओं के द्वारा पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए पटना के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ट्रैफिक एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में स्टालिन ,ममता बनर्जी और मलिकार्जुन खरगे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता ने तस्वीरों के रूप में साक्ष्य भी प्रस्तुत करने का दावा किया है। ट्रैफिक एसपी कार्यालय ने आवेदन स्वीकृत कर लिया है.
दरअसल इस सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने जब गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाया था, तो उनका चालान काटा था गया था, और चालान काटने वाली पुलिस पटना की ही ट्रैफिक पुलिस थे, तो ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ जो साक्ष्य दिए गए हैं, उस आधार पर चालान काटा जाए।