शेयर बाजार में छप्परफाड़ रिटर्न देख निवेशक हैरान, 1 लाख हो गए एक करोड़ के पार...
शेयर बाजार में छप्परफाड़ रिटर्न देख निवेशक हैरान,
1 लाख हो गए एक करोड़ के पार...
शेयर बाजार की सटीक भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता. लेकिन अगर आपका अंदाजा फिट बैठ गया तो यहां किया गया निवेश आपको रातोंरात मालदार कर सकता है. इसके उल्ट शेयर बाजार आपको कंगाल भी कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि किसी भी तरह के निवेश से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. आज हम आपको सरकारी कंपनी के एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
जी हां, अगर आपने इसमें निवेश नहीं किया था तो पछताने की जरूरत नहीं है. अभी भी आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर इसमें निवेश कर सकते हैं. शेयर बाजार में आपके पेशेंस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. एक नहीं ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म में तो नहीं लेकिन लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
पिछले 20 साल के दौरान की बात करें तो कंपनी ने साल 2009, 2016, 2018 और 2022 में निवशकों को बोनस शेयर दिया था. पहली बार अक्टूबर 2009 में एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया. इसके बाद 2016 में भी फिर से 1 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया. 2018 में कंपनी ने इसी (को दोहराया और एक पर एक शेयर बोनस दिय. जून 2022 में कंपनी ने निवेशकों को दो शेयर पर एक शेयर बोनस दिया है.
यदि किसी निवेशक ने 21 साल पहले आईओसीएल में एक लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसे उस समय 7 रुपये के हिसाब से 14,285 शेयर मिले होंगे. साल 2009 में बोनस शेयर इश्यू होने के बाद शेयर की संख्या बढ़कर दोगनुी यानी 28,570 हो गई. इसी तरह 2016 में भी बोनस शेयर का ऐलान हुआ और शेयर की संख्या बढ़ाकर 57,140 हो गई.2022 में दो पर एक बोनस शेयर मिला तो यह सख्ंया 1,71,420 हो गई है. 28 सितंबर (बुधवार) को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर 65.85 पर बंद हुआ है. इस हिसाब से आज की तारीख में 1,71,420 शेयर की वैल्यू 11,288,007 रुपये (1.12 करोड़) हुई.
उर्वशी गुप्ता