सम्राट चौधरी का बड़ा बयान कहा 'जनता अब नीतीश कुमार को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं'

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान कहा 'जनता अब नीतीश कुमार को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं'

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान कहा 'जनता अब नीतीश कुमार को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा की 'जनता अब नीतीश कुमार को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं' है, छात्र अपनी मांगो को लेकर सड़क पर जाते है तो 'छात्रों के ऊपर लाठियां पड़ पड़ती है,, इससे जनता में विद्रोह है', आगे उन्होंने कहा की मैं चाहता हूँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 चुनाव में शिकस्त दू, ये ज्यादा अच्छा होगा. वही मीडिया के सवालो पर आगे उन्होंने कहा की अगर महाराष्ट्र की मौजूदा सियासत की तरह अगर कोई उनसे संपर्क करना चाहेगा तो हम जरूर उनका स्वागत करेंगे, जरूर उनसे बात करेंगे' वही सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद ये आशंका लगायी जा रही है की बिहार में भी जल्द कोई सियासी खेला खेला जा सकता है, अब ये तो वक़्त की बातयेगा, आने वाले दिनों में देखना होगा बिहार की सियासत क्या रंग दीखाती  है.