साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी, 4 अपराधी गिरफ्तार
साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी, 4 अपराधी गिरफ्तार
राजधानी पटना से एक खबर है जहां पटना पुलिस को साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने में इनके पास से 10 लाख नगद के अलावा विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम और डेबिट कार्ड भी जब्त किया है।
एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले एक संदिग्ध को पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने और पूछताछ के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से ठगी की गई है उन सभी के पैसे वापस किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह खुद को जागरूक करें तभी साइबर अपराध में कमी लाई जा सकेगी।