प्रशांत किशोर का बड़ा बयान कहा तेजश्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
प्रशांत किशोर का बड़ा बयान कहा तेजश्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का आने वाले चुनाव में हश्र बहुत खराब होने वाला है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ऐसा कौन सा काम किया है कि इनका भविष्य अच्छा होना चाहिए। तेजस्वी यादव जैसे लोगों की क्या पहचान है? जो लोगों ने इतना बड़ा बना रखा है। तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के लड़के न होते तो, जो उनकी विद्वत्ता है और जीवन में अभी तक पराक्रम है खिलाड़ी के तौर पर, विद्यार्थी के तौर पर, नेता के तौर पर, उसे क्या कोई न्यूज चैनल वाले अपने यहां नौकरी देंगे? 9वीं फेल आदमी को कौन नौकरी देगा कोई बता दे मुझे। मौजूदा हालात में बिहार की राजनीति में देखें तो धर्म और जाति में बांटकर आज बिहार के लोगों ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बना रखा है। आज यही समाज की गलती है और समाज के दुर्दशा खराब है, वे आगे प्रशांत किशोर ने कहा की CM के लड़के होकर भी दसवीं पास नहीं हैं, इसलिए अभी शायद तेजस्वी यादव सिग्नेचर करना सीख रहे हैं, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं।