IPL 2023 : स्पेशल घास से ड्रेनेज सिस्टम तक... बदल गया है अब धर्मशाला स्टेडियम

IPL 2023 : स्पेशल घास से ड्रेनेज सिस्टम तक... बदल गया है अब धर्मशाला स्टेडियम

IPL 2023 : स्पेशल घास से ड्रेनेज सिस्टम तक... बदल गया है अब धर्मशाला स्टेडियम

धर्मशाला स्टेडियम भारत का पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है, जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई गई है. पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में दिखती है. मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ने में आसानी होगी. आपको बता दें कि, इस घास की बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक ये ऐसी ही रहती है, इसे बदलना नहीं पड़ता है. ज्यादातर इस तरह की घास को गोल्फ के मैदान पर लगाया जाता है.

इतना ही नहीं स्टेडियम के नवीनीकरण के दौरान स्टेडियम में नए ड्रेनेज सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है. जिससे बारिश के बाद मैदान को जल्दी सुखाने में मदद मिलेगी और गेम पर ज्यादा असर नहीं होगा. स्टेडियम के मैनेजमेंट की मानें तो इस नए ड्रेनेज सिस्टम से बारिश के बाद लगभग 15 से 20 मिनट में ही पूरा स्टेडियम को सुखाया जा सकता है. बता दें, इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं.