पटना में दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू, अलग अलग मंदिरो की दिखेगी झलक

पटना में दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू, अलग अलग मंदिरो की दिखेगी झलक

पटना में दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू, अलग अलग मंदिरो की दिखेगी झलक

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गयी है . हर साल राजधानी वासियों को अलग-अलग पूजा पंडाल में अलग-अलग मंदिर का रूप देखने को मिलता है .इस बार राजधानी पटना के अलग-अलग पूजा समिति के द्वारा देश के नामी गिरामी मंदिरों के तर्ज पर पंडाल बनवाया जा रहा है. पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज हो गयी है. दुर्गोत्सव को लेकर बाजार में उत्साह का माहौल है. बाजार सज चुके हैं और जगह-जगह माता की मूर्ति का निर्माण शुरू हो गया है. कई समिति के लोग पूजा की थीम पर चर्चा कर रहे हैं, तो कई चौक-चौराहों पर पंडालों का काम भी आरंभ हो गया है.

राजधानी में जगह-जगह भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं.वही राजधानी पटना के पौष इलाको में भी पूजा पंडाल बनाये गए है, सगुणा मोर से लेकर शेखपुरा मोरे तक माँ दुर्गा का भव्य पंडाल बनाया गया है जिसमे माता के भव्य स्वरुप देखने को मिलेगा, वही नवरात्री के सप्तमी अस्टमी और नवमी तिथि को यहाँ विशेष पूजा और आरती होती है जिसमे भक्तो की भीड़ देखते ही बनती है, वही सगुना मोड़ से लेकर पूरे राजा बाजार इलाको को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है, वही सड़क से दोनों तरह खिलौने और पूल मालाये खाने पीने की चीज़े और वस्त्रो की दुकाने भी सज गयी है, राजधानी का माहोल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है.