दिल्ली में गर्मी तो देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, ये है IMD का अपडेट

दिल्ली में गर्मी तो देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, ये है IMD का अपडेट

Weather Update: दिल्ली में गर्मी तो देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, ये है IMD का अपडेट

देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का असर कम होने लगा है. दिल्ली में उमसभरी गर्मी परेशान कर रही है तो कुछ राज्यों में अभी भी बारिश लोगों को परेशान कर रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार और गुरूवार को देश के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, दिल्ली का मौसम आज भी साफ रहने की उम्मीद है. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. उधर यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. अब मौसम विभाग ने आज यानी 8 अगस्त को यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. 

इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से परेशानी बढ़ सकती है. राज्य में अभी भी नदी नाले उफान पर हैं और सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है. मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. बारिश के चलते प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक से दो दिनों के बीच देश के कई राज्यों भारी बारिश होने की संभावना है. उधर एमपी में पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. हालांकि सूबे में 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड,  उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा तटीय कर्नाटक और केरल में  हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.