अख़तरूल इमाम का बयान कहा बिहार में मुस्लिम परिवार डर और ख़ौफ़ के बीच में जीने को है मजबूर
अख़तरूल इमाम का बयान कहा बिहार में मुस्लिम परिवार डर और ख़ौफ़ के बीच में जीने को है मजबूर
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख़तरूल इमाम ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को मज़बूत किया है, आगे उन्होंने कहा की बिहार में अल्पसंख्यक समाज डर के माहौल में जी रह रहे है, और नीतीश कुमार पीएम बनने के सपना देख रहे है
नीतीश कुमार अभी भी बीजेपी के साथ दोस्ती निभा रहे है. उनके राज्यसभा के उपसभापति अपने पद पर बने हुए है. उन्होंने कहा की बिहार में कई जिलो में मुसलमान पर घटना घटी है. वही आगे जदयू के आपसी भाईचारा यात्रा पर उन्होंने कहा की लाचार मुसलमानों को चारा दिखाने की यात्रा कराई जा रही है.यह भाईचारा यात्रा नहीं है. मुसलमानों को ठगने के लिए नीतीश कुमार पार्टी की यात्रा निकलवाए है.