नीरज कुमार ने महाराष्ट्र की राजनीती में आई भूचाल पर दिया बड़ा बयान
नीरज कुमार ने महाराष्ट्र की राजनीती में आई भूचाल पर दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को अचानक ऐसा उलटफेर हुआ कि ncp से लेकर लेकर विपक्षी एकता में भी फूट की सुगबुगाहट शुरु हो गई. क्योंकि अजित पवार के बागी तेवरों के चलते महाराष्ट्र की राजनीति में भुचाल आ गया, वही इधर बिहार में भी राजनीती हलचल तेज़ हो गयी है, सरकार में शामिल जदयू पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान देते हुए उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है, उन्होंने कहा की आज़ादी के तथाकथित अमृत महोत्सव मानाने वाले ने लोकतंत्र की काला गाथा लिखी है, पहले भाजपा ने सहयोगी पार्टी रही शिवसेना के साथ विश्वासघात किया अब वही ncp के साथ किया है, आगे नीरज कुमार ने आरोप लगते हुए उन्होंने कहा की अब तो वाशिंग मशीन में सभी को धो दिया गया है, अब तो सभी राष्ट्रवादी हो गए, आगे उन्होंने कहा की भाजपा को विपक्षी पार्टियों की गोलबंदी असर आने वाले 2024 चुनाव में देखने को मिलेगा।