अग्नीपथ योजना के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर बोला हमला
अग्नीपथ योजना के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर बोला हमला
अग्नीपथ योजना के खिलाफ देशभर में छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। खासकर अगर बात करें बिहार की तो पिछले 3 दिनों से बिहार जल रहा है, वही बिहार में इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी और जदयू आमने-सामने आ गयी है ।बीजेपी ने एक बार फिर व्यंग कसते हुए जदयू पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी बिहार के लोगों के लिए कार्य कर रही है। आगे भी करती रहेगी। तो वहीं जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लंबे समय से एनडीए की सरकार चल रही है। सरकार यदि कोई फैसला लेती है तो सर्वसम्मति से लेती है, वह सभी का फैसला होता है। यही बात हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कही लेकिन बीजेपी के कुछ नेताओं को यह बात समझ नहीं आ रही। वही मामले पर कांग्रेस ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि अब बड़े भाई और छोटे भाई की लड़ाई बढ़कर सौतन की लड़ाई हो गई है। जिसमें बिहार की जनता पिस रही है