गंगा का जलस्तर बढ़ने से ट्रेन सेवा भी प्रभावित...
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है। इसके कारण अब जमालपुर से साहिबगंज तक रेल सेवा ठप हो गई है। पिछले दो दिनों से भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद था। सोमवार पौने तीन बजे से भागलपुर-कहलगांव के बीच भी अप व डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों के परिचालन रोक दिया गया है। लैलख ममलखा के पास ब्रिज नंबर 144 ए के गार्डर तक पानी पहुंच गया। इसलिए डीआरएम ने तत्काल इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन रोकने का निर्देश दिया है। इस रेलखंड से चलने वाली ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या दुमका और बांका होकर डाइवर्ट कर दिया गया है।बरियारपुर रतनपुर के बीच रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ गया है। जिस तरह से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है उससे मंगलवार तक भी ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है। अभी भागलपुर-साहिबगंज के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद है। रेलवे ने जलस्तर पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग टीम को पुल के पास तैनात किया है। ट्रेन चलाने के लिए जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है। पानी कम होने के बाद पुल की जांच होगी। लाइट इंजन चलाकर ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा। इस बीच सोमवार को भी कई ट्रेनें डाइवर्ट कर दी गईं। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। बता दें कि शनिवार की दोपहर बरियापुर-रतनपुर के बीच रेलवे पुल संख्या 195 के अप-डाउन गर्डर तक बाढ़ की पानी पहुंच गया है। इसके बाद से इस रेलखंड पर अप और डाउन में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।