मुज़फ्फरपुर मे गुरु और शिष्या का रिश्ता हुआ शर्मसार
मुज़फ्फरपुर मे गुरु और शिष्या का रिश्ता हुआ शर्मसार
गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पूजनीय माना जाता है , लेकिन ताज़ा मामला मुज़फ्फरपुर से है जहाँ , गुरु औऱ शिष्या का रिश्ता तार -तार हो गया है , जहा एक शादी शुदा गुरु ने अपने ही शिष्या से दिल लगा बैठा जिसका अंजाम दोनो ने अपनी जान गवा कर दिया गया। दरअसल मामल जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा गाव की है, जहां एक शादीशुदा शिक्षक ने अपने ही गाव की अपनी ही एक शिष्या को दिल दे बैठा, जब इस प्यार की भनक शिक्षक के पत्नी को लगी तो शिक्षक की पत्नी ने इस प्यार का विरोध किया जिसके बाद गुरु और शिष्या ने अपने प्यार में कांटा पनपता देख बर्दाश्त नहीं कर पाये, और दोनों ने एक दुपट्टे के सहारे एक दूसरे से अपने आप को बांध कर बूढ़ी गंडक में छलांग लगा दिया जिससे दोनो का दुखद अंत हो गया वही इस घटना से दोनो परिवार के परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है, वही मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि बूढ़ी गंडक नदी में यह दो बॉडी मिली है जिसके बाद मुसहरी थाना अध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों बॉडी को और अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा, वहीं दोनों डेड वाडी की पहचान कर ली गई है वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।