अग्निपथ योजना को लेकर मोकामा रेलवे स्टेशन पर पुलिस दिखी चाक-चौबंद
अग्निपथ योजना को लेकर मोकामा रेलवे स्टेशन पर पुलिस दिखी चाक-चौबंद
अग्निपथ योजना को लेकर राष्ट्र व्यापी बवाल के आलोक में रेलवे हर मुमकिन तैयारी मुकम्मल कर रही है।खास कर दानापुर मंडल के तमाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।मोकामा रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस चाक-चौबंद दिख रही है।मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर पूरे स्टेशन परिसर की पेट्रोलिंग की जा रही है।मोकामा बीडीओ,सीओ और थाना प्रभारी समेत रेल पुलिस और आरपीएफ जवान किसी भी हंगामा को रोकने को पूरी तरह मुस्तैद हैं।मोकामा रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है,जबकि मोकामा शहर और देहात में भी पुलिस की गश्ती काफी परवान चढ़ गयी है।छात्रों के किसी भी बवाल को रोकने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है।