बिहार मे शराब का कारोबार ,,, नया ठिकाना सरकारी आवास ।
बिहार में शराब बंदी कानून पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है बावजूद पूरे बिहार में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है ।शराब कारोबारी पहले तो अपने निजी मकान या आसपास के इलाकों में छुपा कर शराब को रखते थे ,लेकिन जब से बिहार सरकार ने शराब कारोबारियों की संपत्ति को ज़ब्त करना शुरू कर दीया तो लोग अब सरकारी आवास व सरकारी संपत्ति को ठिकाना बना लिया जिसका जीता जागता उदाहरण नगर थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर सिंचाई कॉलोनी परिषद में देखने को मिला जहां गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने दल बल के साथ जब सिंचाई कॉलोनी के परिसर स्थित एक क्वाटर में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है।इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर कोयल सिंचाई कॉलोनी में भारी मात्रा में शराब कारोबारियों के द्वारा लाया गया है छापामारी की गई तो भारी मात्रा में देसी शराब टनाका ब्राण्ड का बरामद कर थाना लाया गया है ।वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है । पुलिस नगर थाना में कांड दर्ज कर इस मामले में शामिल शराब कारोबारियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा बल्कि गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।