अब एक दिन में कौन कितने ट्वीट पढ़ पाएगा? ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बताया, रेट लिमिट का भी दिया अपडेट
अब एक दिन में कौन कितने ट्वीट पढ़ पाएगा? ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बताया, रेट लिमिट का भी दिया अपडेट
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक दिन में यूजर्स की ओर से पढ़े जा सकने वाले ट्वीट को लेकर शनिवार (1 जुलाई) को एक बड़ी घोषणा की. एलन मस्क ने ट्वीट किया, ''डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से निपटने के लिए हमने ये अस्थायी सीमाएं लागू की है. वेरीफाइड अकाउंट्स (वाले यूजर) एक दिन में 6000 पोस्ट (पढ़ने के लिए) सीमित किए गए हैं. अनवेरिफाइड अकाउंट्स 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे.'' एक और ट्वीट में मस्क ने कहा कि रेट लिमिट जल्द ही बढ़ाकर वेरिफाइड (अकाउंट्स) के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और नए अनवेरिफाइ़ड के लिए 400 कर दी जाएगी.
इससे पहले शनिवार को ही दुनियाभर से कई यूजर्स ने ट्वीट करने या फॉलो करने जैसी गतिविधियों में समस्या की शिकायत की. कई यूजर्स ने कहा कि उन्हें रेट लिमिट पार होने की चेतावनी दिखाई दे रही है. इसका मतलब है कि उन्होंने एक निश्चित अवधि के भीतर ट्वीट करने या नए अकाउंट्स को फॉलो करने की संख्या के लिए निर्धारित साइट की सीमा को पाेर कर लिया है.
ट्वीट देखने के लिए लॉगिन करना जरूरी
शुक्रवार (30 जून) को भी यूजर्स के लिए एक अस्थायी आपातकालीन उपाय जारी किया गया. यूजर्स को बताया गया कि उन्हें ट्वीट देखने के लिए ट्विटर को पहले लॉगिन करना होगा. एलन मस्क ने इसी के साथ ट्विटर से डेटा चोरी होने का दावा किया और कहा कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा है.
बता दें कि ब्लू टिक के रूप में पहचाना जाने वाला वेरिफिकेशन बैज पहले मुफ्त में दिया जाता था लेकिन एलन मस्क के ट्विटर मालिक बनने के बाद इसके लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया था. मस्क ने काफी मशक्कत के बाद पिछले साल कंपनी को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था.