आखिर कब शो में वापसी करेंगी दयाबेन ?
आखिर कब शो में वापसी करेंगी दयाबेन ?
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की शादी कभी हो पाएगी? क्या दयाबेन शो में वापस लौटेंगी? ये वो सवाल हैं जो सालों से पूछे जा रहे हैं. हर बार दिलासा तो दिलाया जाता है कि जल्द ही ये सब होगा लेकिन हर बार फैंस के हाथ निराशा ही लगती हैं. लेकिन अब फैंस के सब्र और इंतजार का बांध टूटता जा रहा है. इस बार हर किसी को लग रहा था कि पोपटलाल की शादी हो ही जाएगी. लड़की और लड़कीवालों ने हां कर ही दी थी. शगुन भी आ गया था, रोके की पूरी तैयारी भी हो गई थी लेकिन ऐन वक्त पर वही हुआ जिसके बारे में कम से कम इस बार तो किसी ने नहीं सोचा था. सभी को लग रहा था कि अब वाकई पोपटलाल की शादी होगी और फिर दयाबेन भी शो में वापस आ जाएंगीं. पोपटलाल की जहां शादी नहीं हो रही है तो वहीं शो में दयाबेन की एंट्री ना होने से भी फैंस निराश है. हर बार कह तो दिया जाता है कि जल्द ही दयाबेन के किरदारों को शो में दिखाया जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं. अब एक बार फिर यही मांग उठी तो शो के निर्माता असित मोदी ने साफ कर दिया कि वो दयाबेन की वापसी की तैयारी कर चुके हैं. जिसके लिए बढ़िया कहानी लिखी जा चुकी है लिहाजा जल्द ही उनकी वापसी होगी लेकिन इस ऐलान के दो दिन बाद ही खबर आई कि दिशा वकानी दोबारा मां बन गई हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि दिशा फिलहाल शो में नहीं लौटेंगी. यही वजह है कि फैंस काफी निराश हैं. वो चाहते हैं कि शो में जल्द ही ये दोनों बातें हों ताकि कुछ नयापन देखने को मिले.