उत्तराखंड में हेलीकाप्टर क्रश , खराब मौसम के वजह से हुआ हादसा ...
उत्तराखंड में हेलीकाप्टर क्रश , खराब मौसम के वजह से हुआ हादसा ...
प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर रास्ते में ही क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.बताया जा रहा है प्राइवेट कंपनी आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास हादसे का शिकार हो गया है. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है,पहाड़ से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई ज्यादातर लोग केदारनाथ मंदिर पैदल यात्रा करके पहुंचते हैं और कुछ लोग इसके लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी लेते हैं. आज केदारनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
उत्तराखंड में केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस भयानक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर कैश होने की दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जब यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ला रहा था और तब ये हादसा हो गया है. सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केदारनाथ हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुखद है. इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.'
उर्वशी गुप्ता