उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कही बड़ी बात
उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कही बड़ी बात
मोदी सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन, यानि कि एक देश एक चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार ने इसे लेकर एक कमेटी गठन करने का फैसला किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. वही भारत सरकार जल्द ही इसपर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर देगी. कमेटी इस मसले पर भारत सरकार को रिपोर्ट देगी. अगर देश में एक देश-एक चुनाव का फैसला लागू होता है, तो सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ ही कराए जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर इसके पक्ष में जोर-शोर से आवाज़ उठा चुके हैं और अब देश में इसको लेकर माहौल बनाया जा रहा है. कुछ वक्त पहले ही लॉ कमिशन ने एक देश एक चुनाव पर आम लोगों की राय भी मांगी थी। देश में लोकसभा चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर कई तरह की अटकलबाजी पहले ही लगती रही है.केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि इसमें वन नेशन-वन इलेक्शन पर एक प्रस्ताव आ सकता है