एक हफ्ते बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले,
तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) काफी कमजोर पड़ गया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, आज कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,102 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 31,377 लोग ठीक हुए हैं जबकि 278 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। बता दें कि कल यानी बुधवार को देश में कोरोना के कुल 13,405 मामले सामने आए थे।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 15,102 नए मामले आए, 31,377 रिकवरी हुईं और 278 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,28,67,031
सक्रिय मामले: 1,64,522
कुल रिकवरी: 4,21,89,887
कुल मौतें: 5,12,622
इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 1,64,522 हो गए हैं। कुल 4,21,89,887 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना के 4,28,67,031 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 5,12,622 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।