कोरोना की वजह से चुनाव आयोग का फैसला, अब 22 जनवरी तक नहीं कर सकेंगे रोड शो और रेलियां
पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर रोड शो और रैलियों पर अब 22 जनवरी तक रोक लगा दी गई है... कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें इससे पहले 15 जनवरी तक रेलियों और रोड शो पर आयोग ने रोक लगाई थी। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव आयोग का ये आदेश लागू होगा। इन राज्यों में राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल रैली के ज़रिए ही जनता से जुड़ना होगा।