गया से बड़ी खबर डायरिया का प्रकोप तेजी से फैला एक ही गांव में कहर बरपाया, एक दर्जन से अधिक लोग को चेपेट में लिया ।
गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के बिसुनपुरा गांव में डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी लोगो को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है।शेरघाटी अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डॉ उदय कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के बिशुनपुरा गांव के एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए है। सभी लोगो को अनुमंडलीय अस्पताल में उचित इलाइज किया जा रहा है. सभी लोगो को कोरोना जांच कर आगे की समुचित इलाज की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. मेडिकल टीम बिशुनपुरा गांव में जांच के लिए भेजा जाएगा |
बीमार व्यक्ति में बलिराम कुमार सरस्वती कुमारी ,माना कुमार ,सलिराम कुमार ,छोटू कुमार , अलत ,गोलू कुमार ,सन्नी कुमार ,रमेश कुमार ,अमित कुमार ,जयराम मांझी ,तेतरी देवी ,सरस्वती देवी , नीतीश कुमार ,चम्पा कुमारी, और अन्य लोगो बीमार है।