गया में पितृपक्ष मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
गया में पितृपक्ष मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम द्वारा आज अक्षयवट, ब्रह्मसरोवर सहित कई जगह का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सदर SDO डीडीसी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कई अति आवश्यक निर्देश दिए हैं जो जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी नगर निगम प्रशासन पीएचडी विभाग को पर्याप्त टॉयलेट चेंजिंग रूम एवं पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है ताकि पितृपक्ष मेला में आए लोगों को तर्पण करने के लिए सुविधा मिल सके।