गया के रूद्र प्रताप सिंह ने महज 10 वर्ष की उम्र में कर दिखाए बड़े-बड़े कारनामें
गया के रूद्र प्रताप सिंह ने महज 10 वर्ष की उम्र में कर दिखाए बड़े-बड़े कारनामें
गया के एक ऐसे बालक से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने महज 10 वर्ष की उम्र में बड़े-बड़े कारनामें कर दिखाए हैं और वह योगा में बिहार स्टेट चैंपियन हैं. इनका योगा में 150 से अधिक योगासन पर महारथ हासिल है और इस नन्हे चैंपियन के करतब को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इतनी कम उम्र में डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर अभी तक 7 मेडल भी ला चुके हैं. जी, हां हम बात कर रहे हैं गया के बोधगया के रहने वाले रूद्र प्रताप सिंह की. रूद्र मूल रूप से जहानाबाद जिला के खरका गांव के रहने वाले हैं और इनका पूरा परिवार पिछले 12 साल से बोधगया में रह रहे हैं.
दरअसल रूद्र प्रताप सिंह ने योगा की शुरुआत फिट रहने के लिए किया था, लेकिन आज वह योगा में बिहार स्टेट चैंपियन है, और अभी से ही नेशनल और ओलंपिक की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन्होंने 7 वर्ष की उम्र में योगा की शुरुआत की थी. वर्ष 2020 में जब कोरोना काल चल रहा था तो रुद्र के पिता राकेश कुमार सिंह ने इन्हें योगा की सलाह दी और घर में योगा शुरू कर दिया. रूद्र अपने पिता से ही योगा सीखें और उसके बाद सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. इनके पिता हीं इनके गुरु और कोच हैं. 2020 लॉकडाउन के दौरान ही भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा आनलाइन क्यूट योगा चैलेंज हुआ जिसमें रूद्र ने भाग लिया और इन्होंने प्रथम स्थान पाया. इसके बाद रुद्र ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से लेकर अभी तक कई चैंपियनशिप में भाग ले चुका है और साथ मेडल लाकर अपने जिले तथा परिवार का नाम रोशन किया है.