गया में मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
गया में मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरे शहर में अलर्ट पर है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के कई इलाकों में भारी संख्या में मोहर्रम पर्व को लेकर बिहार पुलिस, अर्धसैनिक बल, सहित सीआरपीएफ के जवान को भी तैनात किया जा रहा है।
मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गया के पुलिस लाइन में सिटी एसपी हिमांशु टाउन डीएसपी पी एन साहू,सदर एसडीओ राजेश कुमार सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष, बीडीओ को गया जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने सभी इलाकों में शांति व्यवस्था एवं मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक सफल करने को लेकर कई तरह के निर्देश दिए गए। वही शहर में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक सफल बनाने को लेकर पैंथर मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।