गया में लोहार आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले महासभा रैली का हुआ आयोजन
गया में लोहार आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले महासभा रैली का हुआ आयोजन
लोहार आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले शहर के आजाद पार्क के प्रांगण में महासभा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. वही इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि वर्षों से हमारा समाज आरक्षण देने की मांग कर रहा है. हमारे समाज के लोगों की स्थिति काफी अच्छी नहीं है. फिर भी सरकार का रवैया हमारे समाज के प्रति उदासीन है. हम सरकार से मांग करते हैं कि जन जातीय आरक्षण हम लोगों को दिया जाए. ताकि हमारे समाज के लोगों का जीवन स्तर में सुधार हो. इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में महासभा रैली का आयोजन किया गया है. एक राजनीतिक साजिश के तहत लोहार जाति को लोहारा बताकर आज तक आरक्षण से वंचित किया गया है. ऐसे करने वाले लोगों को हमलोग चेतावनी दे रहे हैं कि हमारी मांग को पूरी की जाए. अन्यथा आने वाले चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहें.