चन्द्रयान 3 के चांद पर सफल लेंडिंग के बाद, बिहार के कटिहार की मुस्लिम महिलाओं ने ISRO के वैज्ञानिकों को उपहार में भेजा राखी
चन्द्रयान 3 के चांद पर सफल लेंडिंग के बाद देश का नाम रौशम करने वाले वैज्ञानिकों की चर्चा देश के कोने कोने में हो रही है, इसी चर्चा के बीच देश का सम्मान बढ़ाने वाले ISRO के वैज्ञानिकों को बिहार के कटिहार जिले के मुस्लिम महिलाएं ख़ुर्शी में फुले नही समा रही और देश का सम्मान बढ़ाने वाले इसरोके वैज्ञानिकों को तोहफे के रूप में राखी भेज रही है
चन्द्रयान 3 के चांद पर सफल लेंडिंग के बाद, बिहार के कटिहार की मुस्लिम महिलाओं ने ISRO के वैज्ञानिकों को उपहार में भेजा राखी
चन्द्रयान 3 के चांद पर सफल लेंडिंग के बाद देश का नाम रौशम करने वाले वैज्ञानिकों की चर्चा देश के कोने कोने में हो रही है, इसी चर्चा के बीच देश का सम्मान बढ़ाने वाले ISRO के वैज्ञानिकों को बिहार के कटिहार जिले के मुस्लिम महिलाएं ख़ुर्शी में फुले नही समा रही और देश का सम्मान बढ़ाने वाले इसरोके वैज्ञानिकों को तोहफे के रूप में राखी भेज रही है।
कटिहार के रोजितपुर में इकट्ठा हुई ये मुस्लिम महिलाएं आइडियल लेडीज ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी हुई है जो एक जगह एकत्रित होकर चन्द्रयान 3 की कामयाबी में शामिल ISRO के वैज्ञानिकों को लिफ़ाफ़े में भरकर राखियां भेज रही है
आइडियल लेडीज ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष बिलकिस खातून, सचिव जहाना खातून सहित साइसता प्रवीण कहती है, कि देश का सम्मान बढ़ाने वाले वैज्ञानिक भाइयों को रक्षाबंधन में राखी का तोहफा भेज रहे है.